महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ मार्च ;अभी तक ; सीएम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में अध्ययनरत कक्षा 2री की छात्रा बालिका कु. सृष्टि राठौर का इंग्लिश ओलिंपियाड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्राथमिक विंग में सेमीफाइनल तक पहुंची। इस हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सम्मान किया गया। बालिका के साथ मार्गदर्शक शिक्षक श्री मोहनलाल पाटीदार एवं उनके पिता श्री श्यामलाल राठौर भी बालिका के साथ राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए।मंदसौर जिला प्रतियोगिता में प्राथमिक विंग में द्वितीय स्थान पर रहा। सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा के प्राचार्य श्री दिलीपसिंह डाबी, प्रधानाध्यापक रतनलाल चौहान, रजनी जाटव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बालिका को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।