More
    Homeप्रदेशसीए शाखा का वार्षिक उत्सव सम्पन्न, हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य...

    सीए शाखा का वार्षिक उत्सव सम्पन्न, हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 सीए को प्रदान किये अवार्ड

    महावीर अग्रवाल 
     
    मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक ;   सीए शाखा मंदसौर का वार्षिक उत्सव समारोह सम्पन्न हुआ। प्रथम वार्षिक उत्सव में 100 से अधिक सीए परिवारजनों ने भाग लिया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए साथ ही मंदसौर शाखा द्वारा वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीए साथियों को 40 अवार्ड  दिये गये।
                                          चैयरमेन सीए दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सीए के पास अब और अधिक जवाबदेही आ गई है। अब सरकार द्वारा नये आयकर कानून का प्रारूप जारी कर दिया गया है। सरल शब्दों में बनाया गया यह प्रारूप प्रशंसनीय है। आपने कहा कि स्पष्ट व्याख्या से कानून के परिपालन में आसानी होगी तथा व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता होगी। सरकार लघु एवं मध्यम उद्योगों पर भी बहुत सी रियायते दे रही है, जिसका फायदा मंदसौर के उद्योगपतियों को मिलेगा। प्रारंभ में आईसीएआई मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया। सचिव रिपोर्ट सीए विकास भण्डारी ने प्रस्तुत की। सीए आयुष जैन, सीए प्रज्वी जैन व सीए जमीला लोखंडवाला ने मासिक ई पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मण्डवारिया ने किया। सम्मान समारोह का संचालन सीए नयन जैन व सीए अर्पित नागदा ने किया। आरआरसी उदयपुर में भाग लेने वाले सीए साथियों का सम्मान सीए विजयसिंह  पामेचा व सीए वीरेन्द्र जैन ने किया।
                                         इस अवसर पर सीए विनय अग्रवाल, सीए नितेश भदादा, सीए आशीष जैन, सीए अर्पित  नागर, सीए रोहन सोमानी, सीए विकास भण्डारी, सीए प्रमोद नाहर, सीए राजेश जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए योगेन्द्र जैन, सीए आयुष जैन, सीए अमन नाहर, सीए अंकित नागर, सीए अंकित श्रीमाल, सीए अंकुश जैन, सीए अर्पित मेहता, सीए आशीष जैन, सीए भानुप्रताप नीमे, सीए चेतन गुप्ता, सीए गौरव गुप्ता, सीए जमीला लोखण्डवाला, सीए जय विजयवर्गीय, सीए मयंक जैन, सीए प्रीति जैन, सीए नयन जैन, सीए नीतिन देवनानी, सीए प्रज्वी जैन, सीए रचित जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए रितेश पारीख, सीए सैफुद्दीन लोखंडवाला, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सुबोध सिंहल, सीए सुशील जैसवानी, सीए तुषार कोठारी, सीए विरेन्द्र कुमार जैन, सीए विशाल मोगरा, सीए विश्वास श्रीमाल आदि का सम्मान पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img