महावीर अग्रवाल
सीतामऊ १३ मई ;अभी तक ; नीमा समाज एवं नवशक्ति हाईस्कूल के तत्वावधान में विशाल 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 13 मई से 19 मई तक नवशक्ति हाईस्कूल, नीमा मोहल्ला सीतामऊ पर आयोजित हो रहा है। जिसका शुभारंभ 13 मई, मंगलवार को नगर परिषद सीतामऊ अध्यक्ष मनोज शुक्ला, नवशक्ति हाई स्कूल सीतामऊ प्राचार्य नरेंद्र दुबे, नीमा समाज के कृष्णकांत नीमा, पंकज नीमा, मनीष नीमा ,संजय नीमा, मुकेश कारा, सुनील परमार द्वारा किया गया। इस शिविर में थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया (एम.डी.) व प्रिंस विद्यार्थी तथा सहयेागी प्रकाश गेहलोद द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। यह शिविर 19 मई तक नवशक्ति हाईस्कूल, नीमा मोहल्ला सीतामऊ में प्रातः 8 से दोप. 1 व दोप. 3 से सायं 7 बजे तक आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर नगर परिषद सीतामऊ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे ऋषि मुनियों की देन है। अभी 7 दिनों तक सीतामऊ में आयोजित हो रहे इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ ले।
प्राचार्य नरेंद्र दुबे ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा के साइड इफेक्ट नहीं होते है। तथा यह कारगर पद्धति है। जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाये।
थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया ने बताया कि शिविर में विभिन्न बिमारियों का जैसे दमा, सांस, बवासीर, गठिया, रिगम (सायटिका), जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द, एड़ी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथ पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व घात रोग आदि रोगो का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। असुविधा से बचने के लिये रोगी अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवाये।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।