More
    Homeप्रदेशसूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का समिति से स्थल निरीक्षण करवाए...

    सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का समिति से स्थल निरीक्षण करवाए :  सांसद श्री गुप्ता

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 4 मार्च ;अभी तक ;   सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद श्री गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का समिति से स्थल निरीक्षण करवाए। किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के साथ-साथ स्पिंगलर से किसान सिंचाई करें। इसके लिए प्रेरित करें। बैंक से लोन उपलब्ध करवाए। इसके लिए सहकारी बैंक कैंप भी लगाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण एमओयू में शामिल गुणवत्ता के अनुसार होना चाहिए। बार-बार पाइपलाइन निकलने, पाइपलाइन फूटने जैसी शिकायतें प्राप्त नहीं होना चाहिए।
    सिंचाई परियोजनाओं से वंचित शेष गांवों को भी परियोजनाओं से जोड़े तथा मंदसौर जिले में शत-प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाए। परियोजनाओं से औद्योगिक उपयोग के लिए पानी का निर्धारण किया जाए। इसके साथ ही वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण पर प्लान करें। किसानों को बास के पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। बास के फायदे क्या होते हैं, इससे कैसे आर्थिक लाभ प्राप्त होता है इत्यादि के संबंध में किसानों को प्रशिक्षण भी प्रदान करें। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग मिलकर काम करें। बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग,  कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन,  डीएफओ, अपर कलेक्टर सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री राजेश दीक्षित सहित दिशा समिति के सदस्य, जिलाधिकारी मौजूद थे।
    राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मंदसौर मेडिकल कॉलेज यूरोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट के क्षेत्र में कार्य करें। मंदसौर मेडिकल कॉलेज की देश में यूरोलॉजिस्ट के क्षेत्र में पहचान हो। मेडिकल कॉलेज में 150 सीट पर कार्य हो। इसके लिए आगामी कार्यवाही करें। जिला अस्पताल में वर्तमान में 700 बेड उपलब्ध हैं। अस्पताल की कैपेसिटी का पूर्ण उपयोग करें।
    शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के साथ एप्को के नियम एवं शर्तों का पालन करें
    शिवना शुद्धिकरण कार्य में अब तक 70  प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। चैंबर निर्माण के साथ अन्य सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। गंदा पानी शुद्धिकरण के लिए जो कार्य किया जा रहा है। उस कार्य को पीआईयू विभाग टेक्निकल तरीके से समझे। एसटीपी जो नगर पालिका निर्माण कर रही हैं पीआईयू के कार्य को इससे जोड़ सकते है। इसमें तकनीकी अनुसंधान करें। शुद्धिकरण कार्य को टेक्निकल रूप से अच्छे से समझे। आगामी दिनों में एप्को की बैठक बुलाए। शिवना शुद्धिकरण के कार्यों की हर तीन माह में एक बैठक आयोजित करें।
    ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चयनित करें
    बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि ट्रामा सेंटर जिसका निर्माण किया जाना है। उसके लिए आगामी बैठक से पूर्व स्थल निरीक्षण करके भूमि का चयन करें। जिससे जल्दी-जल्दी ट्रामा सेंटर बन सके।
    आगामी बैठक में सड़क निर्माण का एमओयू समिति के सामने रखें
    सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में विभागों को निर्देश दिए गए की सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाए। निर्माण कार्यों के जो मापदंड है उसके अनुसार सड़क निर्माण हो। साथ ही समय-समय पर सड़क निर्माण की जांच करवाए। सड़क के दोनों और शत प्रतिशत पौधारोपण करें। आगामी बैठक में सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार और विभाग के मध्य जो एमओयू तय हुआ है, उसमें जो नियम और शर्तें होती हैं, जो मापदंड तय होते हैं उनको समिति के समक्ष रखें। इसके साथ ही सड़क निर्माण एजें‍सियों से सीएसआर मद से जन कल्याण के काम करवाए। उसकी जानकारी रखें। निर्माण कार्यों का जनप्रतिनिधियों से साथ स्थल निरीक्षण करवाए। आगामी समय में जितने भी सड़के जिनका निर्माण कार्य किया जाना है उनका जनप्रतिनिधियों को सूचित कर स्थल निरीक्षण करवाए। इसका पालन करें। शोल्डर की प्रॉपर मरम्मत करें। अपूर्ण कार्य करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर उन पर कार्यवाही करें।
    रेलवे के साथ विवादित सड़क निर्माण कार्यों की सूची भेजें
    लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, एमपीआरडीसी, ब्रिज निर्माण विभाग को निर्देश दिए की ऐसे ब्रिज एवं सड़क निर्माण कार्य जो अधूरे हैं तथा रेलवे विभाग के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहे है। ऐसे समस्त कार्यों की सूची प्रेषित करें। जिससे रेलवे के साथ बात करके उनका कार्य पूर्ण करवाया जा सके। ब्रिज निर्माण कार्य में तीव्रता लाए। संजीत रेलवे ब्रिज निर्माण में जो शेष है उसको जल्द पूर्ण करें। इसके साथ ही बैठक में खनिज, परिवहन, जल निगम, जेल, मत्स्य, कृषि, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img