महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक ; मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री दुर्गेश सोनी रेहटी द्वारा मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य व स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी (कॉलोनाइजर) को बोर्ड की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उज्जैन व इंदौर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने श्री अजय सोनी (कॉलोनाइजर) को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए अजय सोनी बोर्ड द्वारा समाज एवं युवाओं के विकास एवं उत्थान की सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य संपादित करने का सहयोग हेतु अशासकीय आमंत्रित जिला एवं तहसील सदस्य की नियुक्ति हेतु बोर्ड को नाम भेजकर अनुशंसा कर सकते है एवं जिला स्तर पर सामाजिक गतिविधियों हेतु सोनी समाज के लोगों को लेकर स्थानीय सोनी व्यापारियों को लेकर सराफा एसोसिएशन /जिला समिति के गठन में सहयोग करें।
श्री अजय सोनी (कॉलोनाईजर) बताया कि वे शीघ्र ही उज्जैन व इंदौर संभाग के 15 जिलों का दौरा कर सोनी समाज के युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलायेंगे तथा जहां पर समाज की सराफा एसोसिएशन नहीं है वहां पर शीघ्र ही गठन करेंगे।
श्री अजय सोनी (कॉलोनाईजर) की नियुक्ति पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, नागेश्वर सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी, शहर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन डाबर, सचिव भूपेन्द्र सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, सचिव जगदीश सोनी अठाना वाला, जिला महामंत्री जयप्रकाश सोनी नारायणगढ़वाला, कोषाध्यक्ष राजेश सोनी ऐरावाला, जनकूपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष दुलीचंद सोनी, सचिव मनीष सोनी लाला, विमल सोनी, विनोद सोनी एसएसएन, मनोहरलाल सोनी जावदवाला, अजय चौधरी, आशीष सोनी सीतामऊवाला, राजा भाई बाजीगर, शांतिलाल सोनी, सुधीर सोनी, विश्वनाथ सोनी, गिरीश सोनी, नवीन सोनी, भरत सोनी, दिलीप सोनी, प्रदीप सोनी चक सहित जिला स्वर्णकार समाज की समस्त तहसीलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी एवं स्वर्णकार समाजजन ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।