महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ फरवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसम्पर्क अधिकारी- रतलाम मंडल ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत हरकियाखाल से मल्हारगढ़ खंड में किमी 254.869 से 267.852 के मध्य लगभग 13 किलोमीटर खंड का भी दोहरीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है जिसका कुछ ही दिनों बाद सीआरएस निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है।
सीआरएस निरीक्षण से पूर्व रेलवे ट्रैक की क्षमता एवं कमियों की जांच हेतु 17 फरवरी, 2025 को सायं 17.00 बजे के बाद किसी भी समय रेलवे निर्माण विभाग द्वारा गति परीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान नयी रेलवे लाइन पर 100 किमीप्रघं से अधिक गति से निरीक्षण ट्रेन चलाकर गति परीक्षण किया जाना है।
अत: 17 फरवरी, 2025 को सायं 17.00 बजे के उपरांत किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को देखते हुए नई रेलवे लाइन के आस-पास न खुद जाएं न पशुओं को जाने दें तथा इस दौरान आवागमन हेतु रेलवे समपार फाटको, अंडर/ओवर ब्रिजों का ही उपयोग करें।
विदित हो कि नीमच रतलाम खंड के लगभग 133 किमी खंड में से धौसवास-नामली, नामली-बड़ायला चौरासी एवं नीमच-हरकियाखाल खंडों के मध्य लगभग 34 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर उस पर ट्रेन परिचालन आरंभ किया जा चुका है तथा शेष कार्य शीघ्रता से प्रगति पर है।