महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ मई ;अभी तक ; सुभाष इंग्लिश स्कूल की छात्रा सुश्री साक्षी पिता संजय भाटी को माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा में 85% अंक प्राप्त हुए हैं साक्षी भाटी ने 500 अंकों में से 428 अंक प्राप्त कर हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 85% अंकों से उत्तीर्ण करते हुए सभी 6 विषयों में विशेष योग्यता अर्थात डीस्टिन प्राप्त की है छात्रा सुश्री साक्षी पिता संजय भाटी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विक्रम भटनागर व विद्यालय स्टाफ ने बधाई दी है