महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीई) मंदसौर में विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बालिकाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान के मार्गदर्शन में जेंडर संवेदीकरण एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी बी. आर. मुजाल्दे एवं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के जिला संयोजक श्री सोनिक मिश्रा उपस्थित रहे। श्री सोनिक मिश्रा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर का अर्थ बताते हुए जेंडर आधारित भेदभाव, जेंडर असमानता और जेंडर आधारित हिंसा एवं पोक्सो एक्ट 2012 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। श्री मिश्रा ने कहा कि हुनर का कोई जेंडर नहीं होता है इसलिए बालिकाओं को पारम्परिक व्यावसायिक कार्यक्रमों के इतर सभी प्रकार के व्यावसायिक कौशल विकास से जुड़ना चाहिए तभी महिलाओं के नेतृत्व आधारित विकास की परिकल्पना पूर्ण हो सकती है और महिला हितैषी वातावरण का निर्माण होगा।