महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ; विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हेमा हिंगड़ी को भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) का रतलाम रीजन (रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच) क्षेत्र की सचिव नियुक्त किया है। श्रीमती हिंगड़ के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सांखला, राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज चोपड़ा, राष्ट्रीय सचिव श्री दीपक चोपड़ा, राज्य अध्यक्ष श्रीमती साशा जैन, राज्य सचिव संदीप जटाले व रीजनल अध्यक्ष श्री शेखर नाहर द्वारा की गई।
राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की की हेमा हिंगड़ की नियुक्ति से रिजन में भारतीय जैन संगठना की गतिविधियों में नई जागृति आएगी।
श्रीमती हेमा हिंगड़ ने अपनी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारी को आभार व्यक्त किया और अपनी और से विश्वास दिलाया कि मैं रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच में बीजेएस की गतिविधियों में रुचि लेकर संगठन को मजबूत बनाऊंगी।
रिजन सेकेटरी नियुक्त होने पर श्रीमती हिंगड़ को बीजेएस मंदसौर की अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, रश्मि चेतावत, साक्षी जैन, प्रमिला लोड़ा, रश्मि सिंघई, शशि मारू, अंगूरबाला पितलिया, सुनीता बंडी, प्रीति जैन, रेखा रातडिया, ज्योति भाचावत, आशा श्रीमाल आदि ने बधाई दी।
रिजन सेकेटरी नियुक्त होने पर श्रीमती हिंगड़ को बीजेएस मंदसौर की अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, रश्मि चेतावत, साक्षी जैन, प्रमिला लोड़ा, रश्मि सिंघई, शशि मारू, अंगूरबाला पितलिया, सुनीता बंडी, प्रीति जैन, रेखा रातडिया, ज्योति भाचावत, आशा श्रीमाल आदि ने बधाई दी।