महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मार्च ;अभी तक ; स्वदेशी जागरण मंच जिला मंदसौर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी दिवस में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से आगामी दिवस के प्रमुख त्योहार होलिका के अवसर पर केमिकल युक्त रंगों को प्रतिबंधित करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने हेतु चर्चा की गई एवं सभी केमिकल युक्त रंगों को प्रतिबंधित करने का आह्वान जाएगा।
बैठक में बताया कि होली के लिए रासायनिक रंगों का उपयोग होने लगा है जो खतरनाक हो सकता है। रासायनिक रंगों में सीसा, पारा, क्रोमियम और अमोनिया जैसे हानिकारक रसायन होते हैं। ये रसायन त्वचा में जलन, एलर्जी और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। साथ ही इन केमिकल युक्त रंग से आँखों में जलन, सांस लेने में समस्या भी देखी जाती है। इसलिये प्रशासन इस और कठोर कदम उठाने चाहिए तथा दुकानदारों को भी ऐसे कलर बेचने से बचना चाहिए। मंच ने सभी से आव्हान किया कि होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें, फूलों से होली खेले। जिससे यह त्यौहार सभी के लिये खुशियों भरा रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक पंडित दिलीप व्यास, विभाग सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, जिला विचार प्रमुख राजेश चौहान, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, अंकित कोठारी, शुक्ला कोचिंग क्लासेस संचालक राजेश शुक्ला, धर्मेंद्र रामावत, दिलीप चौधरी, डॉ हेमंत नामदेव, रजत जैन, वीरेंद्र आर्य, देवेंद्र भारती, जितेंद्र पाटीदार, उदित जैन, भरत ओझा, सतीश बैरागी, रविंद्र सिंह जादौन, शुभम दुबे, महेंद्र सिंह राजावत, नितेश माली, किशन पांडे, घनश्याम वर्मा, गोविंद सिंह सिसोदिया, राहुल चास्टा, अनमोल वाधवा, भूपेंद्र कच्छारा, अखिलेश सोनी, दुर्गेश टेलर, प्रभुलाल प्रजापत सहित अनेक स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक पंडित दिलीप व्यास, विभाग सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, जिला विचार प्रमुख राजेश चौहान, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, अंकित कोठारी, शुक्ला कोचिंग क्लासेस संचालक राजेश शुक्ला, धर्मेंद्र रामावत, दिलीप चौधरी, डॉ हेमंत नामदेव, रजत जैन, वीरेंद्र आर्य, देवेंद्र भारती, जितेंद्र पाटीदार, उदित जैन, भरत ओझा, सतीश बैरागी, रविंद्र सिंह जादौन, शुभम दुबे, महेंद्र सिंह राजावत, नितेश माली, किशन पांडे, घनश्याम वर्मा, गोविंद सिंह सिसोदिया, राहुल चास्टा, अनमोल वाधवा, भूपेंद्र कच्छारा, अखिलेश सोनी, दुर्गेश टेलर, प्रभुलाल प्रजापत सहित अनेक स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे।