रवीन्द्र व्यास
छतरपुर २१ मार्च ;अभी तक ; जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के हनुखेड़ा गाँव मे हुई ह्त्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया | एक आरोपी अभी भी फरार हैं | लक्कू राजपूत ने अपने साथियों के साथ तीन दिन पूर्व एक आठ वर्षीय बालिका को गोली मारकर घायल कर दिया था | कानपुर मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई | आदतन अपराधी लक्कू जेल से हाल ही में जमानत पर बाहर आया था |
छतरपुर एस पी अगम जैन ने बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी | जहां पर तीन आरोपियों ने फायर किया था , जिसमे एक बच्ची को गोली लग गई थी | तभी से पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी कल पता चला कि मुख्य आरोपी लक्खू राजपूत जंगल तरफ है | उस पर पूर्व से ही २० अपराध हैं , पहले भी जेल में था अभी फरवरी माह में जमानत पर बाहर आया था | उसे पहले सरेंडर करने को बोला ,नहीं माना और उसने पुलिस पर फायर किया , पुनः कहा गया नहीं माना | इस मुठभेड़ में उसके पेअर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर अस्पताल लाया गया उसका इलाज जारी है |