More
    Homeप्रदेशअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पंचम कन्या कौशल शिविर का शुभारंभ किया

    अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पंचम कन्या कौशल शिविर का शुभारंभ किया

    महावीर अग्रवाल 

     
    मंदसौर ५ जून ;अभी टकल  अखिल विश्व गायत्री परिवार लगातार जिला स्तरीय एवं ग्रामीण स्तर पर कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9वीं से 12वी कक्षा की छात्राओं का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में मंदसौर में गायत्री शक्तिपीठ कालाखेत पर पंचम कन्या कौशल शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें 15 गांव एवं शहरों की  करीब 80 कन्याओं को विशेष भारतीय संस्कृति का योग अभ्यास, प्राणायाम, हवन यज्ञ, अपनी संस्कृति, नदियों का संरक्षण, वृक्षारोपण के साथ ही भारत के बारे में पूरी जानकारी गायत्री शक्ति पीठ पर दी जाएगी।
                                 इस अवसर पर शिविर का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ करते हुए डॉ. उर्मिला तोमर ने कहा कि वर्तमान में सबसे पहली आवश्यकता स्वस्थ शरीर की है यदि आप स्वस्थ नहीं है तो बड़े कार्य नहीं कर सकते । आपको अपनी आत्मा को साधने के लिए शरीर को पहले साधना पड़ेगा। अपने जीवन में समय का ध्यान रखना होगा और सेवा के कार्य अपने हाथ में लेना होंगे । यह समय की मांग है आने वाली सदी बच्चियों की सदी है मुझे पूर्ण विश्वास है की गायत्री परिवार इस क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संगठन में कैसे रहना यह शिक्षण शिविर में ही मिलता है अपने कार्य स्वयं करने का यह शिविर आपको जीवन जीने की कला सिखाएंगे। 4 से 9 जून तक इस शिविर के अंदर बहुत कुछ आपको सीखने को मिलेगा। एक-एक चीज को ध्यान से सुने और समझे आने वाले जीवन की आधारशिला आपको इन सूत्रों से मिलेगी।
    शिविर में विशेष रूप से कार्य करने वाले रेखा सिंह एवं चन्द्रकला सेठिया के साथ ही प्रमुख ट्रस्टी सुषमा त्रिवेदी ने सभी बच्चों को अनुशासन एवं शरीर में कैसे रहना इसकी जानकारी प्रदान की। शिविर में पवन गुप्ता बच्चियों को हर क्षेत्र में ले जाकर कार्य करवाएंगे।  दिलीप माहेश्वरी ने प्रशिक्षण शिविर में सबके सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर इसमें अपना सहयोग और योगदान दें।  यह जानकारी गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img