More
    Homeप्रदेशअजाक्स ने सुवासरा में “करियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” आयोजित किया

    अजाक्स ने सुवासरा में “करियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” आयोजित किया

    महावीर अग्रवाल 

    सुवासरा १६ जून ;अभी तक ;   अजाक्स तहसील इकाई सुवासरा एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संत कबीर साहेब जयंती के उपलक्ष्य में सुवासरा में “करियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीर साहेब एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुवासरा तहसीलदार श्री मोहित सिनम रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को “कर्मचारी नहीं, अधिकारी बनें” का मंत्र देते हुए प्रशासनिक सेवाओं में अवसरों की जानकारी दी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया।
    कार्यक्रम में अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी ने  छात्रों को राज्य एवं केंद्र सरकार की शैक्षणिक और आर्थिक योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रो. डॉ राजेश सकवार ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपयोगी कोर्सेस, रोजगार के अवसर एवं छात्रवृत्तियों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की।
    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री अरविंद पुष्पाध्य (सहायक स्टेशन मास्टर), ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी, श्री फकीरचंद चौहान, श्री राकेश डांगी, श्री बापूलाल परिहार, श्री राधेश्याम देवड़ा एवं श्री दिलीप मेहर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी विचारों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
    समारोह के विशेष आकर्षण के रूप में सुवासरा तहसील के अजा/अजजा वर्ग के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 123 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम का संचालन श्री राधेश्याम कछावा द्वारा किया गया, कार्यक्रम के पश्चात समता भोज का आयोजन किया गया एवं आभार प्रदर्शन अजाक्स तहसील अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार सोलंकी ने किया।
    इस आयोजन में अजाक्स तहसील इकाई सुवासरा की सक्रिय टीम राधेश्याम मेहर (साहेब), कमलेश परमार, सुखदेवसिंह सिसोदिया (पटवारी), कालूराम चौहान (जनशिक्षक), इंदरलाल सूर्यवंशी, राजेश मेहर, रणजीतसिंह बोरना, भगवानलाल कसरोटिया, रामनारायण परिहार, विनोद सूर्यवंशी, कालूराम सूर्यवंशी (सचिव), मुकेश मेहरा, ईश्वरलाल मेहर, गणपतलाल मेहर, राजू सूर्यवंशी एवं भुवनेश्वर बोरना (जिला अध्यक्ष अजा/अजजा छात्र इकाई) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img