आनंद ताम्रकार
बालाघाट 12 जून ;अभी तक ; कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी के परिपालन में वारासिवनी एसडीएम श्री राजीव रंजन पांडे के मार्गदर्शन में गुरुवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए लालबर्रा तहसील के ग्राम धपेरा वैनगंगा में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 11 ट्रैक्टर जप्त किये गए। साथ ही जिले के आम नागरिकों से अपील की गई है कि अवैध उत्खनन की सूचना तुरंत पुलिस को देना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।


