देवेश शर्मा
मुरैना 17 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुए हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर ट्राली सहित फरार हो गया, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर,आरोपी ट्रेक्टर ,चालक को पकड़ने की कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बावड़ी गांव निवासी छोटू भदौरिया (15) साइकल से बागचीनी बाजार सामान खरीदने निकला था। उसके पीछे दादा कप्तान सिंह भदौरिया भी पैदल चल रहे थे। इस दौरान करीब 8 बजे नील मंदिर के पास अज्ञात अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी। टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दादा कप्तान सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्होंने चिल्लाकर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने वाहन की गति और बढ़ा
और मौके से भाग निकला।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए।दुर्घटना कारित करने वाले ट्रैक्टर को जप्त किया जावे।
जौरा एस डी ओ पी नितिन बघेल ने बताया यह मामला देवगढ़ थाने का है। किशोर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, ऐसा मुझे पता चला है। मैं मौके पर पहुंच रहा हूं। इसके बाद ही आपको पूरी जानकारी दे सकूंगा


