महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ फरवरी ;अभी तक ; जिला राजपूत समाज संगठन की नवगठित जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रानी पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल में संपन्न हुई जिसमें नगर इकाई और सभी तहसील इकाई के पदाधिकारियों ने सहभागिता करी।
प्रारंभ में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिला राजपूत समाज संगठन के निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह राठौर पतलासी द्वारा संगठन के निर्वाचन विधि पूर्वक संपन्न कराने पर समाज के अध्यक्ष श्री रूगनाथ सिंह काचरिया एवं ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान द्वारा निर्वाचन अधिकारी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। आज की बैठक में नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी का परिचय करवाया गया।
पूर्व सचिव और पूर्व कोषाध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से अपना चार्ज नवनियुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष को प्रदान किया गया। बैंक खाते को ऑपरेट करने हेतु नवनियुक्त अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव को अधिकृत किया गया। आगामी 27 फरवरी को समाज संगठन की रजत जयंती मनाने का प्रस्ताव पारित करते हुए यह तय किया गया है कि विगत पच्चीस वर्षों में संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने में जिन पदाधिकारियों, सक्रिय सदस्यों ने अपना योगदान दिया है और अभी वर्तमान में वो किसी सक्रिय पद पर नहीं हैं उनका सम्मान रजत जयंती के अवसर पर किया जाएगा। रजत जयंती मनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा और स्वरूप तय करने हेतु अध्यक्ष और सचिव को अधिकृत किया गया है। संगठन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु युवा जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसमें आगामी एक वर्ष में 5 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्राम स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत करने हेतु ग्राम कमेटिया गठित कि जाएगी। आगामी वर्ष में गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को प्रवेश देते समय आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए आर्थिक कोष बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में मल्हारगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, दलौदा, धुंधड़का, मंदसौर ग्रामीण और मंदसौर नगर इकाई के पदाधिकारियों ने सहभागिता कर अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन जिला राजपूत समाज संगठन के उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह चंद्रावत ने किया। आभार जिला सचिव श्री भूपेंद्र सिंह राठौर ने व्यक्त किया। यह जानकारी जिला प्रवक्ता श्री निर्मल सिंह सिसोदिया ने दी।


