More
    Homeप्रदेशआचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में मेघदूत नगर उपाश्रय भवन...

    आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में मेघदूत नगर उपाश्रय भवन का हुआ भूमिपूजन, दानदाताओं ने 70 लाख रू. से अधिक की लगाई बोलिया

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १२ मार्च ;अभीतक ;   मंगलवार को आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. का संत व साध्वी मण्डल सहित मेघदूत नगर जैन मंदिर में आगमन हुआ। आचार्य श्री के आगमन पर मेघदूत नगर जैन श्रीसंघ के द्वारा मेघदूत नगर के कार्नर (पुराने आरटीओ कार्यालय) के समीप से विशाल चल समारोह बैंड बाजे के साथ निकाला गया। आचार्य श्री ने मेघदूत नगर जैन श्रीसंघ की विनती पर यहां पधारकर यहां बनने वाले नवीन उपाश्रय भवन के निर्माण हेतु यहां निवासरत दानदाताों को प्रेरणा दी और उन्हीं के प्रेरणा से प्रभावित होकर दानदाताओं ने मेघदूत नगर में बनने वाले नवीन उपाश्रय भवन हेतु 70 लाख रू. से अधिक राशि भूमि दानदाता के रूप में लिखाई। दानदाताओं की बोलियां के बाद भूमि दानदाता परिवारों के द्वारा नवीन उपाश्रय भवन का हर्षोल्लास के वातावरण में भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में दानदाताओं ने आचार्य श्री की प्रेरणा से भूमि दानाता के रूप में बड़चढ़कर धनराशि लिखाई। आगामी समय में मेघदूत नगर में जैन मंदिर के समीप नवीन उपाश्रय भवन बनेगा जिसका मेघदूत नगर, यश नगर, गांधीनगर एवं आसपास निवासी करने वाले धर्मालुजनों को संत साध्वियों की सेवा का अवसर मिलेगा।
    आचार्य श्री की प्रेरणा से धर्मसभा में प्रवचन के दौरान सर्वश्री धीरज कांकरिया व श्रीमती दिव्या कांकरिया, अनिल आनंदीलाल छिंगावत परिवार, विमलकुमार अमित कुमार छिंगावत परिवार (नवकार एजेंसी), महेन्द्र भाण्डावत, महेश जैन दीपेश जैन (तहलका परिवार), भूपेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, लोकेश कुमार डूंगरवाल परिवार (नयागांव वाला), निलेश, विकास, नरेन्द्र शांतिलाल बम्बोरिया परिवार, अनिल जैन आर्किटेक्ट परिवार, तेजकरण विनय धींग परिवार, सज्जनलाल दिलीपकुमार विजय कुमार रांका परिवार, अतुल पंचोली परिवार, दिनेश कुमार संचेती परिवार, कल्पेश मेहता परिवार, राजेश संचेती परिवार, अजीत संघवी परिवार (एटूजेड) आदि ने नवीन उपाश्रय भवन हेतु दानराशि की घोषणा की।
    चल समारेाह में जगह-जगह हुई गहुलिया- आचार्य श्री के मेघदूत  नगर पधारने पर सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कीमती, समाजसेवी मनोहर सोनगरा, विजय दुग्गड़, मनीष कमलेश मारू परिवार, प्रवीण राठौर परिवार, महेश जैन, दिपेश जैन तहलका परिवार, विमल अमित छिंगावत परिवार सहित कई  परिवारों के निवास पर गहुलिया की गई। धर्मालुजनों ने अपने निवास के बाहर आकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मसभा एवं चल समारेाह में अजीत संघवी, महेश जैन तहलका, विमल छिंगावत, अमित छिगावत, शिखर धींग, दिलीप रांका, विजय रांका, धीरज रांका, समरथ नाहटा, पायल जैन, हेमा हिंगड़, हंसा छिंगावत, नेमीचंद खमेसरा, पारस मेहता, सुरेश पामेचा, अनिल जैन बालावत, सुनील जैन बालावत, राजेश संचेती, विरेन्द्र जैन सीए, पत्रकार संजय भाटी सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img