More
    Homeप्रदेशआजीवन सहयोग निधि को लेकर जिला भाजपा की आवश्यक बैठक संपन्न

    आजीवन सहयोग निधि को लेकर जिला भाजपा की आवश्यक बैठक संपन्न

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ८ फरवरी ;अभी तक ;   भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त जी शर्मा एंव प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सभी जिला में संगठनात्मक कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज भाजपा जिला कार्यालय मंदसौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने जिला पदाधिकारी गण, मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एंव जिला संयोजक गण, भाजपा मंडल अध्यक्ष एंव महामंत्री गण की आवश्यक बैठक ली। बैठक के प्रारंभ में डाॅ.श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी एंव पं.दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

    मंचासिन भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, पूर्व जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ,प्रदेश कार्य. सदस्‍य अनिल कियावत, मुकेश काला, जिला पंचायत अध्‍यक्ष दुर्गा पाटीदार, उपाध्‍यक्ष मनुप्रिया यादव, मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, मछुआरा प्रकोष्‍ट प्रदेश संयोजक बाबुलाल चौहान मंचासिन थे ।
    बैठक को मार्गदर्शित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बैठक को संबोधित करने हुवें कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश भाजपा की मंशानुरूप अपने-अपने मंडल में आजीवन सहयोग निधि एकत्रित पर लक्ष्य पूर्ति करना है। आजीवन सहयोग निधि हेतु प्रदेश भाजपा की सहमति से भाजपा जिला मंदसौर में आजीवन सहयोग निधि प्रभारी टोली का गठन किया गया। जिसमें जिला टोली में संयोजक नरेन्‍द्र पाटीदार, सह संयोजक नरेश चंदवानी, अर्जुन सोनी, रंजीतसिंह चौहान, पुलकित पटवा को बनाया गया।

    श्री दीक्षित ने कहा कि मेरा आप सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं से आग्रह है की आप सभी अपनी-अपनी संगठनात्मक जिम्मेदारी का निर्वहन हमेशा की तरह करते रहे। समस्‍त मंडल अध्यक्ष जिला प्रभारी टोली के सम्पर्क में रहते हुए समर्पण निधि समय पर पूर्ण कर रसीद कट्टे जिला भाजपा कार्यालय पर जमा करावें। अटल जन्‍मशताब्‍दी वर्ष जिला एवं मंडल टोली का किया गठन किया। जिसमें जिला संयोजक शिवराजसिंह राणा, सह संयोजक अजय तिवारी, जगदीश परमार, दिनेश सौलंकी । व अटल स्‍मृति संकलन अभियान में अटल जी के साथ कार्य कर चुके अनुभवि व्यक्तियों से सामाग्री सकंलन करते समय उनके सम्‍मान का कार्यक्रम हो । गत वर्ष की भांति हमें बूथ सशक्तिकरण हेतु विशेष अभियान समस्त मंडलो के सभी बूथों पर चलाना है। इसमें प्रत्येक मंडल पर इस अभियान हेतु तीन-तीन कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जायेगी।

    बैठक को संबोधित करने हुवें पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि जिला स्‍तर पर एक बडा कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी जन्‍मशताब्‍दी वर्ष पर आयोजित किया जाए जिसमें पूरे जिले से कार्यकर्ता को आमंत्रित कर अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाए ।

    बैठक को संबोधित करते हुवें पूर्व जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि हमे समय पर आजीवन सहयोग निधि का कार्य पूर्ण कर रशीद कट्टे जिला कार्यालय पर जमा करवाना है ।

    बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना ने किया एंव आभार भाजपा जिला मंत्री नरेन्‍द्र पाटीदार ने माना।

    बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारीगण प्रियंका गोस्वामी, शिवराजसिंह राणा, राजेश सेठिया, राजेश पालीवाल, राजेश नामदेव, राजु चावला, अजय तिवारी, सुनिता पालीवाल, कृष्णपाल सिंह शक्तावत, अंकित सोनी, राहुल मुजावदिया, विनय धनगर, मोर्चा जिलाध्यक्षगण अशोक सूर्यवंशी, निर्मला गुप्ता, रणजीतसिंह चौहान, विक्रमसिंह महुआ, मंडल अध्यक्ष गण गोकुलसिंह, उमेश पाटीदार, सीताराम चारण, महेन्‍द्र पहाडिया, नीलकमल मेहता, दिलीपसिंह तरनोद, जितेन्‍द्र बामनिया, जुझारसिंह गुर्जर, धनसुख पाटीदार, महेन्‍द्र गौड, राजेश धाकड, भेरुलाल सेन, राकेश गोयल, आशीष विजयवर्गीय, गोपाल पाटीदार, नेपालसिंह, अरविन्‍द सारस्‍वत, विनोद डगवार उपस्थित थे।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img