दीपक शर्मा
पन्ना १४ मई ;अभी तक ; पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर नवागत जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है । आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में देवेंद्र नगर में चार अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर देशी,विदेशी और हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गये।
आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि देवेंद्र नगर नगर पालिका क्षेत्र के अंदर वार्ड नंबर 14 और 5 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब का संग्रहण कर चोरी छुपे रूप से विक्रय कर रहे है । सूचना की पुष्टि करने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, उनके निर्देश पर चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गयी ।
देवेंद्र नगर के वार्ड क्रमांक 14 बमरी चौराहे के पास रहने वाले मलखान दहायत पिता रामसिया दहायत उम्र 40 वर्ष के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली गई । जिसमें 8 पाव इंपीरियल ब्ल्यू व्हिस्की अंग्रेजी शराब और 150 पाव देशी मदिरा सादा कुल मात्रा 27 लीटर अवैध शराब कीमती लगभग 15 हजार रुपए जप्त की गई । आरोपी के पास देशी और अंग्रेजी शराब के खाली पाव और खाली बोतलें भारी मात्रा मिली । आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 का अपराध दर्ज किया गया । इसके बाद वार्ड क्रमांक 5 सिसोदिया (कंजड़ाना) मोहल्ला में निर्मला सिसोदिया पति स्वर्गीय मंगल सिसोदिया, उम्र 65 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 15 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 40 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । इसके बाद शोभा सिसोदिया पति सीताराम सिसोदिया, उम्र 60 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 25 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 140 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
इसके बाद कंचन सिसोदिया पति वीरेंद्र सिसोदिया, उम्र 30 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 35 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 170 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय, आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, आबकारी आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू,कुलदीप जाटव, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव और सुशांत सिंह, सोहेल खान, सुरेंद्र बुंदेला शामिल रहे ।


