More
    Homeप्रदेशआयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बालाघाट जिला निरंतर प्रदेश में पहले...

    आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बालाघाट जिला निरंतर प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट ५ फरवरी ;अभी तक ;  आयुष्मान भारत निरामयम के अंतर्गत वरिष्ट नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बालाघाट जिला निरंतर प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है। इस अभियान के प्रारंभ से बालाघाट जिला सबसे अधिक कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले नंबर पर है।

    इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ लगातार की जा रही सतत निगरानी और सभी के समन्वय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

    30 जनवरी 2025 को जारी रिपोर्ट अनुसार बालाघाट जिले में अब तक 80.55प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 70वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ट नागरिकों के बनाये गये है। जब की बालाघाट जिले के समीपवर्तीय जिलों में कोई ऐसा जिला नही है जहां 64प्रतिशत से अधिक कार्ड बने है। बालाघाट में 65944 में से अब तक 50835 कार्ड बने है वहीं 3000 कार्ड की रिक्वेट पेडिंग है।

    रैकिंग में 64.03प्रतिश छिंदवाड़ा में तथा 60.47प्रतिशत कार्ड उज्जैन जिले में बने है। बालाघाट में 80.55प्रतिशत कार्ड बने  है। जिला मुख्यालय बालाघाट नगर के 33 वार्डों में तथा 81 आंगनबाड़ियों में 505 कार्ड बने है।

    विगत 15 जनवरी को कलेक्टर श्री मीना में बालाघाट नगर में शेष रहे नागरिकों के कार्ड बनाने के लिये नगर पालिका,स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक आयोजित की थी जिसमें शेष रहे 7188 नागरिकों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया।

    बालाघाट नगर परिषद के सीएमओ कतरोलिया ने बताया की 16 जनवरी से प्रारंभ हुए इस कार्य में 15 दिनों की अवधि में 505 कार्ड बनाये गये कार्ड बनाने के लिये नगर के 33 वार्डों की 81 आंगनबाड़ियों में यह कार्य निरंतर जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img