More
    Homeप्रदेशआरटीआई कार्यकर्ता नरेंद्र खरे के खिलाफ थाना अमानगंज में मामला दर्ज, दलित...

    आरटीआई कार्यकर्ता नरेंद्र खरे के खिलाफ थाना अमानगंज में मामला दर्ज, दलित महिला सरपंच ने की थी  शिकायत

    दीपक शर्मा
    पन्ना १५ मई ;अभी तक ;  पन्ना जिले मे आरटीआई एक्टिविस्ट लिखकर अनेक सूचना का अधिकार आवेदन लगाकर सरपंच सचिवों व अधिकारियो पर दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले नरेंद्र खरे के विरुद्ध  अमानगंज पुलिस ने ग्राम पंचायत गोरा की महिला सरपंच की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
                                             जानकारी के  अनुसार थानाअमानगंज के  अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरा की  सरपंच राम कुमारी चौधरी ने बीते 12 मई को ग्रामवासियो के साथ थाना अमानगंज पहुंचकर  पूरे घटनाक्रम के विवरण व दस्तावेजों सहित विस्तृत आवेदन पत्र सौपकर नरेंद्र खरे के विरुद्ध आवेदन दिया था।जिस पर  अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने  ग्राम पंचायत गौरा की दलितमहिला  सरपंच श्रीमती राम कुमारी चौधरी की रिपोर्ट पर त्वरित संज्ञान लेकर  नरेंद्र खरे निवासी सिचाई कॉलोनी पन्ना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0297/2025   बीएनएस की धारा 296,308(2),221,351(2),3(1)(द),3(1)(ध), 3(2)(va) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर  लिया गया है।
                                         ग्राम पंचायत गोरा की सरपंच राम कुमारी चौधरी ने आवेदन में लेख किया है कि खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बता कर नरेंद्र खरे द्वारा उसे डरा धमका कर जेल भेजने की धमकी दी जाती थी। नरेन्द्र खरे द्वारा ग्राम पंचायत गोरा के प्रत्येक विकास कार्य में कमीशन की मांग की जा रही थी और कमीशन नहीं देने पर अमानगंज में  जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बुरी बुरी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि यदि ग्राम पंचायत गौरा के प्रत्येक विकास कार्य मे कमीशन नहीं दिया तो तुझे सरपंची नहीं करने दूंगा और जेल  भिजवा दूंगा। जिसको लेकर  सरपंच ने थाने में शिकायत की थी।
                                     आवेदन में यह भी लेख किया  है कि नरेंद्र खरे द्वारा आरटीआई लगाकर जेल भिजवाने के नाम से डरा धमका कर उसके किसी कागज में धोखाधड़ी करके हस्ताक्षर करा लिए थे जिसकी धमकी वह हमेशा देता रहता था और ब्लैकमेल करता था जिसके डर से दलित महिला सरपंच रिपोर्ट करने नहीं आ पा रही थी। आवेदन में यह भी लेख किया गया है कि नरेंद्र खरे द्वारा ग्राम पंचायत गोरा के सचिव आनंद पांडे के व्हाट्सएप पर भी अनेक प्रकार के बिल बाउचर की फोटो पोर्टल से निकालकर  भेजकर दबाव बनाने का प्रयास करके सरकारी कामों मे बाधा उत्पन्न है। किया जाता था आवेदन के तथ्यों के आधार पर अमानगंज पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट नरेंद्र खरे के विरुद्ध थाना अमानगंज में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से नरेंद्र खरे द्वारा ग्राम पंचायत गोरा की दलितमहिला सरपंच को लगातार प्रत्येक विकास कार्य में कमीशन देने का दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे तंग आकर ग्राम पंचायत की  महिला सरपंच ग्राम वासियों के साथ थाना अमानगंज पहुंची जहां अमानगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए  एससी एसटी एक्ट, ब्लैकमेल करने, व लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने,जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिलेभर में आरटीआई लगाकर नरेंद्र खरे द्वारा अनेक अधिकारियों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी  शिकायत नहीं करता था  जिसका फायदा उठाकर लगातार नरेंद्र खरे अधिकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने का धंधा लंबे अरसे से चला रहा था लेकिन ग्राम पंचायत गोरा की सरपंच राम कुमारी चौधरी ने नरेंद्र खरे द्वारा ब्लैकमेल करने की गतिविधि पर मुकदमा दर्ज कराकर  उसके कारनामें का पर्दाफाश कर दिया है। बताया जाता है कि श्री खरे के कारनामों से सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले आसपास पड़े उसके लोग भी परेशान थे क्योंकि उनकी भी इनके द्वारा झूठी शिकायत है की गई थी फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img