महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मई ;अभी तक ; आर्ट ऑफ लिविंग के राज्य समन्वयक श्री लोकेन्द्र सिंह कोट ने संगठन की सहमति से पूज्य गुरुदेव के ज्ञान को जन जन तक पहुंचाने और आर्ट ऑफ लिविंग की गतिविधियों को राज्य में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक श्री ओ पी पोरवाल को रतलाम, उज्जैन ,मंदसौर, नीमच, आगर मालवा जिलों के लिए क्षेत्रीय शिक्षक समन्वयक तथा श्री सुरेन्द्र संघवी को मंदसौर जिले एवं सुश्री सीमा गर्ग को नीमच जिले के लिए जिला शिक्षक समन्वयक नियुक्त किया है ।
इनकी इस नियुक्ति पर आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक श्री खुमान सिंह चुंडावत, हरीशचंद्र रायवाल, योगेंद्र शर्मा, सुमेर सिंह, कमलेश कोठारी, प्रमोद व्यास ,नरेंद्र धनोतिया, दिलीप परमार, शैलेन्द्र माथुर, संजय व्यास, आशीष राठौर, दिनेश व्यास,सुशील तिवारी, धीरेन्द्र कदम, यतींद्र जोशी, श्याम भावसार, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की है।


