महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जुलाई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर “शक्ति” का शपथ-ग्रहण समारोह गरिमामय आयोजन के साथ संपन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेवी शशि मारू तथा शिक्षाविद् आरती जैन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष विशाखा पारिख सहित सभी नवीन पदाधिकारियों को पुष्पमाला एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सेवा के संकल्प के साथ हुई, जब वरिष्ठ सदस्य रत्ना बसेर ने कॉलर पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाखा पारिख को कार्यभार सौंपा। तत्पश्चात, विशाखा पारिख ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं तन-मन-धन से पूरे वर्ष सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दूंगी, और मेरी पूरी टीम सदस्यों के सहयोग से क्लब के उद्देश्यों को सार्थक करेगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती मारू व श्रीमती आरती जैन ने क्लब सदस्यों को उन्नत लक्ष्यों की ओर प्रेरित किया, और कहा कि सेवा हमारा प्रथम धर्म है; सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए हर जरूरतमंद की मदद करे। इनरव्हील क्लब शक्ति की सेवा यात्रा के नए अध्याय की शुरुआत हुई है आने वाले वर्ष में “इनरव्हील शक्ति” कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
क्लब की संरक्षक विनीता सिंघवी ने बताया कि इस क्लब की स्थापना मन्दसौर में वर्ष 2024 में हुई थी, जिसमें रत्ना बसेर प्रथम अध्यक्ष थीं। अब तृतीय कार्यकारिणी गठन के साथ सेवा की नई दिशा तय हो चुकी है।
प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना नेहा भंडारी ने प्रस्तुत की। नए मेंबर को पिनअप करवा के उनका स्वागत किया परामर्शदाता वीणा नाहटा, उपाध्यक्ष हेमा पोरवाल, कोषाध्यक्ष अनीता खटोड, आइएसओ संगीता जैन, एडिटर अर्चना लोढ़ा, संचालकगण निशा भाचावत, संगीता जैन, रानी गर्ग, रेखा अग्रवाल, रीता जैन, माया जैन, ललिता मेहता, शिल्पा जैन, नेहा भंडारी, सोनू चौधरी, प्रिया भगत, सारिका पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव पिंकी जैन ने माना।
कार्यक्रम की शुरुआत सेवा के संकल्प के साथ हुई, जब वरिष्ठ सदस्य रत्ना बसेर ने कॉलर पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाखा पारिख को कार्यभार सौंपा। तत्पश्चात, विशाखा पारिख ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं तन-मन-धन से पूरे वर्ष सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दूंगी, और मेरी पूरी टीम सदस्यों के सहयोग से क्लब के उद्देश्यों को सार्थक करेगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती मारू व श्रीमती आरती जैन ने क्लब सदस्यों को उन्नत लक्ष्यों की ओर प्रेरित किया, और कहा कि सेवा हमारा प्रथम धर्म है; सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए हर जरूरतमंद की मदद करे। इनरव्हील क्लब शक्ति की सेवा यात्रा के नए अध्याय की शुरुआत हुई है आने वाले वर्ष में “इनरव्हील शक्ति” कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
क्लब की संरक्षक विनीता सिंघवी ने बताया कि इस क्लब की स्थापना मन्दसौर में वर्ष 2024 में हुई थी, जिसमें रत्ना बसेर प्रथम अध्यक्ष थीं। अब तृतीय कार्यकारिणी गठन के साथ सेवा की नई दिशा तय हो चुकी है।
प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना नेहा भंडारी ने प्रस्तुत की। नए मेंबर को पिनअप करवा के उनका स्वागत किया परामर्शदाता वीणा नाहटा, उपाध्यक्ष हेमा पोरवाल, कोषाध्यक्ष अनीता खटोड, आइएसओ संगीता जैन, एडिटर अर्चना लोढ़ा, संचालकगण निशा भाचावत, संगीता जैन, रानी गर्ग, रेखा अग्रवाल, रीता जैन, माया जैन, ललिता मेहता, शिल्पा जैन, नेहा भंडारी, सोनू चौधरी, प्रिया भगत, सारिका पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव पिंकी जैन ने माना।


