महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा श्री कोल्ड चौराहे पर ‘‘धीमे चले सुरक्षित रहे’’ सहित यातायात के स्लोगन लिखे बोर्ड लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर एवं क्लब एडिटर विनीता संघवी द्वारा राह चलते लोगों को समझाइए दी गई कि हमेशा अपने वाहन की गति का ध्यान रखें एवं सुरक्षित चले तथा अपने बच्चों को भी वाहन चलाते समय यह समझाइए दे।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा इनरव्हील शक्ति क्लब मंदसौर के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की गई। इस दौरान क्लब द्वारा ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत महिला पुलिस कुर्मी गायत्री की सेवाओं का भी सम्मान किया गया।