दीपक शर्मा
पन्ना १४ जुलाई ;अभी तक ; लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं। ताजा मामला बिलखुरा-पाठा सड़क निर्माण का बताया जा रहा है जहां बिना वर्क आर्डर के द्वारा संतोष गुप्ता ठेकेदार के द्वारा शुरू किए गए काम के बाद अधिक मुनाफा के लालच में सड़क का निर्माण दूसरी जगह स्वीकृत होने के बावजूद तालाब की मेड़ में कर दिया गया, गांव वालों के द्वारा तालाब क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताते हुए विरोध करने के बावजूद ठेकेदार ने तालाब की पिचिंग खुदवा कर सड़क में लगा दी, शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने पर ठेकेदार की मनमानी जारी रही, नतीजा 11-12 जुलाई 2025 की रात हुई मूसलाधार बारिश में सड़क सहित पुलिया भी बह गई, तेज बहाव की चपेट में आने से एक भैंस की भी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जहां पुल की आवश्यकता थी वहां केवल 2 ह्युम पाइप डालकर छोटी सी पुलिया बना दी गई जो पहली बारिश में बह गई, अपने काले कारनामे छिपाने के लिए ठेकेदार संतोष गुप्ता के द्वारा पूरी सड़क को ट्रैक्टर कल्टीवेटर से जुतवा दिया गया ताकि मौके तक पत्रकार ना पहुंच सकें, लेकिन कहावत ही बनी है जहां न पहुंचे कार वहां पहुंचे पत्रकार, पत्रकारों की टीम कड़ी मशक्कत से मौके तक पहुंच गई और ठेकेदार के काले कारनामों की पोल खुल गई। अब देखना यह होगा कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।


