महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ फरवरी ;अभी तक ; पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के रा.से.यो. इकाई द्वारा ग्राम पंचायत रिछालाल मुंहा के सौजन्य से आयोजित इकाई स्तरीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोत्साह संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों का ढोल, परेड एवं सांस्कृतिक नृत्य के साथ स्वागत हुआ। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना स्वयंसेवक गणेश उपाध्याय ने प्रस्तुत की। जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने पुष्पगुच्छ से अतिथि स्वागत किया गया।
शिविर के समापन सत्र में महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने सफलतापूर्वक शिविर के संपन्न होने पर रा.से.यो. टीम एवं स्वयंसेवकों को बधाई दी एवं महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया।
श्रीमान हरिवल्लभ पाटीदार एवं रिछालाल मुंहा के युवा सरपंच मधुसूदन पाटीदार द्वारा स्वयंसेवकों को ग्राम पंचायत की ओर से भी सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही शिविर नायक विनय शर्मा, शिविर नायिका जानवी, सहशिविर नायक एवं सह शिविर नायिका को प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
सांसद प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रीमान नरेंद्र पाटीदार एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमान मनोहर धाकड़ ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य अर्चना बाबुलाल जी टांक भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में रा.से.यो. का लक्ष्य गीत की प्रस्तुति स्वयंसेवक देवांश मालवीय द्वारा दी गई। शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने बताया। सप्त दिवसीय शिविर के अनुभव स्वयंसेवक गिरजा पाटीदार, माधव शर्मा, मनीष हाडा एवं हिमांशु ने बताएं। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिविर दर्पण का विमोचन किया गया एवं शील्ड और प्रमाणपत्र वितरण में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता लोधा एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयंसेवक अर्पित परमार एवं प्राची सोनी ने किया। अंत में आभार प्रो. रितु शर्मा ने माना।
स्वयंसेवकों द्वारा अंतिम दिवस पर प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र में पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री श्री तपन जी भौमिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र प्रथम की अवधारणा को स्पष्ट किया। कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद जिस परिसर में स्वयंसेवक निवासरत थे उस परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ कर महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किया।