More
    Homeप्रदेशएनटीपीसी प्लांट के संविदा कर्मचारी की मृत्यु पर हंगामा

    एनटीपीसी प्लांट के संविदा कर्मचारी की मृत्यु पर हंगामा

    आशुतोष पुरोहित
    खरगोन 17 जून ;अभी तक ;   मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट के संविदा कर्मचारी की 15 मंजिल से नीचे गिरकर हुई मौत पर आज हंगामा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आने पर आज शाम मामला शांत हुआ।
    खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि सेल्दा स्थित एनटीपीसी प्लांट में कल 23 वर्षीय लालू चौहान घायल अवस्था में नीचे गिरा हुआ पाया गया था। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
    उन्होंने बताया कि उसके परिजन व ग्रामीण आज प्लांट के समक्ष मुआवजे, परिवार के सदस्य नौकरी व पेंशन के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें लालू चौहान प्लांट की 15वीं मंजिल से नीचे कूदते दिखाई दे रहा है।
    इसके बाद मामला शांत हो गया, और शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण के बारे में पता लगाया जा रहा है।
    बेड़िया के थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट प्रबंधन ने नियमानुसार मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img