महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौराहा मंदसौर पर मिडिल की छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र कुमार कोठारी संचालक अनुभव हॉस्पिटल मंदसौर ने अपने उद्बोधन में माता-पिता और गुरु का सम्मान करने एवं उनका अनुसरण करने की बात कही। प्राचार्य से श्री के सी सोलंकी ने भी छात्राओं को प्रकृति से जुड़े रहने के लिए संदेश दिया।
छात्राओं को पुरस्कार में गमलों के साथ प्रधानाध्यापक श्री महेश त्रिवेदी द्वारा घर पर तैयार किए गए पौधे लगाकर छात्रों को प्रदान किए गए। पुरस्कृत छात्राओं के साथ ही अन्य सभी छात्राओं एवं स्टाफ को भी एक-एक पौधा प्रदान किया गया ।
पुरस्कार हेतु डा. योगेंद्र कोठारी, सुभाष इंग्लिश स्कूल, लोकमान्य तिलक स्कूल, दीनबंधु मा.वि., न्यू यूनिवर्सल स्कूल व स्कूल स्टाफ के श्रीमती दिवाकर एवं श्री महेश त्रिवेदी का भी योगदान रहा ।
इसके साथ ही गुरु गौतम मुनि जैन ब्लड बैंक एवं डायग्नोसिस सेंटर के द्वारा संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ के श्री गिरवर माली, श्री मनीष गुप्ता, श्रीमती शशिकला मेमोरिया, श्रीमती मेघा वप्ता, श्रीमती जया सोनी, मुनमुन जैन, आदि स्टाफ शिक्षकों रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया। डा.योगेंद्र कोठारी ने स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया। प्राचार्य श्री के सी सोलंकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक महेश त्रिवेदी ने किया।


