More
    Homeप्रदेशकलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने यूपीएससी में चयनित श्री ऋषभ चौधरी एवं...

    कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने यूपीएससी में चयनित श्री ऋषभ चौधरी एवं श्री युगांश भटनागर को शुभकामनाएं प्रदान की

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 23 अप्रैल ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने यूपीएससी में चयनित श्री ऋषभ चौधरी एवं श्री युगांश भटनागर को शुभकामनाएं प्रदान की। गरोठ के रहने वाले श्री ऋषभ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की।
                                         यूपीएससी की तैयारी उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही रहकर पूरी की। ऋषभ चौधरी ने 2022 में प्राइवेट नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। परिवार की जवाबदारी के साथ-साथ तैयारी भी लगातार की। तैयारी के दौरान इनको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान उनके पिताजी श्री मनोज चौधरी का 2023 में देहांत हो गया। श्री ऋषभ चौधरी के पिता बीमा कंपनी में कार्यरत थे। वे मोटर इंश्योरेंस का काम किया करते थे। परिवार का ट्रांसपोर्ट और बीमा का व्यवसाय है।उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ माता और भाई की देखभाल का दायित्व निभाया। श्री ऋषभ चौधरी ने दसवीं की शिक्षा कमला सकलेचा भानपुरा से और सक्सेस स्कूल शामगढ़ से 12 वीं कक्षा कि पढ़ाई कि। इन्होंने भोपाल के मेरिट कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।
    लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार कोशिश करनी चाहिए
                                            युवाओं को संदेश देते हुए श्री ऋषभ चौधरी कहते हैं कि यह देश की जीडीपी ग्रोथ का समय है। लक्ष्य हासिल करने में समय भले ही अधिक लगे, लेकिन कोशिश जारी रखना चाहिए। 27 वर्षीय ऋषभ चौधरी बताते हैं कि वह किताब और इंटरनेट का सहारा लेकर घर में ही रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे, पहले अटेंप्ट में 2022 में उनका प्रिलिम्स क्लियर नहीं हुआ वहीं दूसरे चरण में 2023 की मुख्य परीक्षा में असफल हो गए। जिसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की ओर साल 2024 में तीसरी बार प्रयास करने पर उन्हें यह संफलता हाथ लगी है। श्री ऋषभ की इस ऊंचाई को देख परिवार के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। श्री ऋषभ चौधरी ने अपने चाचा के बेटे अभिनव चौधरी से प्रेरणा हासिल कर और बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन कर यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल की है। मंदसौर जनता कॉलोनी के श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त की, मंदसौर, जनता कॉलोनी के रहने वाले श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। श्री युगांश के पिता navendra Kamal Bhatnagar जिला पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर हैं तथा वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी माताजी शिक्षा विभाग में रेवास देवड़ा संकुल में शिक्षिका के पद पर थी। जिनकी कोरोना के दौरान दुखद निधन हो गया। आज उनके लिए, उनके परिवार के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला अवसर है। इस अवसर पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।  श्री युगांश का शुरू से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था। शहर में सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं करने के बाद  आईआईटी Guwahati  से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में कंपनी में 1 साल नौकरी की। यूपीएससी के सपने को लेकर युगांश ने नौकरी छोड़कर दिल्ली में तैयारी शुरू की। लगातार परीक्षा देते रहे और पांचवें प्रयास में इनको सफलता मिली।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img