More
    Homeप्रदेशकल होगी ईद,, कई देशों में आज हो रही है ईद,...

    कल होगी ईद,, कई देशों में आज हो रही है ईद, पुलिस अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

    एस पी वर्मा
    सिंगरौली ३० मार्च ;अभी तक ;   माहे रमज़ान मुबारक की आज 29 तारीख के बाद आज शाम ईद का चांद नजर आया जिसके बाद ईद कल मनाई जाएगी .
                             उक्ताशय की जानकारी में  शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि  मजहबे इस्लाम में उर्दू महीना 29 या 30 दिन का होता है , 29- 30के मुताबिक ही पूरे साल के महीने और तारीख तय होते हैं । कई देशों सऊदिया , क़तर , बहरीन सहित कई जगहों खाड़ी अरब देशों में कल शनिवार को ही चांद दिख गया और रविवार को ईद मनाई गई । लेकिन भारत का सूरज के हिसाब से तारीख 1 दिन आगे पीछे की चलती है जिससे हर साल एक दिन का फ़र्क हो जाता है । आज चांद दिखने का बाद कल सोमवार को ईदुल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा ।
                             शहरे काज़ी हज़रत मौलाना मंजूर साहब ने एलान किया है कि कल सोमवार को सुबह 9 बजे ईदगाह अहले सुन्नत विन्ध्यनगर रोड में ईद की नमाज अदा की जाएगी । हेड जामा मस्जिद अहले सुन्नत बैढ़न ( मसलके आलाहज़रत ) के सदर मोहम्मद शहनवाज खान , कैशियर हदीश खान , उपाध्यक्ष अब्दुल शहीद सिद्दीकी ,सचिव मुजीब खान ने अपील किया है कि मुकरर्रा वक्त पर ईदगाह पहुंच जाएं जिससे किसी भाई की नमाज़ नहीं छूटे , गर्मी का मौसम है जिससे वक्त का ख़्याल रखें बहुत ही मेहरबानी होगी । ईद की नमाज़ से पहले पहले सदकये फितर की रक़म अपने और अपने नाबालिग बच्चों की जानिब से जरूर अदा कर देवे , अन्जुमन कमेटी आपकी ख़िदमत में हाज़िर है ।ईदुल फितर को लेकर पुलिस और जिला प्रशाशन एलर्टकलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला , एस पी मनीष खत्री ने पूरे जिले में ईदुल फितर और नवरात्र पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं।
                                 इसी क्रम में आज एएसपी अभिषेक रंजन , csp पन्नू सिंह परस्ते , टीआई अशोकसिंह परिहार साथ में रिपोर्टर शकील अहमद सिद्दीकी के साथ ईदगाह और कब्रिस्तान कैम्प्स का मुआयना किया गया , एएसपी अभिषेक रंजन ने मेन रोड और टाकीज रोड , मस्जिद चौक सहित कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था , पुलिस व्यवस्था के निर्देश दिए साथ ही बड़े वाहनों की आवाजाही पर भीपुलिस पूरी निगरानी रखेगी । कब्रिस्तान कैम्प्स में अफसर हुसैन बब्बू भाई भी मौजूद रहे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img