मोहम्मद सईद
शहडोल 20 फरवरी अभीतक। संभागीय मुख्यालय अनूपपुर के जिले के किसानों ने अपनी धान समर्थन मूल्य पर बेच तो दी लेकिन उनकी धान का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना एवं कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि अनूपपुर जिले के हजारों कृषकों ने 23 जनवरी 2025 तक शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का विक्रय विभिन्न खरीदी केन्दों में किया है किन्तु किसानों को उनके विक्रय धान का मूल्य आज दिनांक तक अप्राप्त है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने बताया कि प्रारंभ में विक्रय किये गये कृषकों को समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है किन्तु 70 प्रतिशत किसानों को आज दिनांक तक समर्थन मूल्य में विक्रय किये गये धान का विक्रय राशि अप्राप्त है जिसके कारण किसान बदहाल एवं कर्ज के बोझ से दबा हुआ है तथा पुत्र-पुत्रियों के विवाह व अन्य सामाजिक कार्य नहीं कर पा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि अतिशीघ्र सभी किसानों को धान विक्रय की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा ।


