More
    Homeप्रदेशकेन्द्र सरकार का बजट किसान, मजदूर, माध्यम वर्ग के लिए मील का...

    केन्द्र सरकार का बजट किसान, मजदूर, माध्यम वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होगाः-राजेश वर्मा

    दीपक शर्मा

    पन्ना ३ फरवरी ;अभी तक ;  भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे अति प्रसन्नता है कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जो बजट पेश किया गया गरीब किसान महिला एवं मध्यम वर्ग के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, इस अमृतकाल में प्रस्तुत 2025 का बजट भारत को विकास के नए आयाम स्थापित करने में सहायक होगा।

    जब बजट में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग के हितों की बात हो रही थी यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है बजट के कुछ प्रमुख बिन्दुओं को मैं साझा कर रहा हूँ वैसे तो अनेक सौगातें मिलीं है जिसे गिनाना मुश्किल है। यह बजट 140 करोड़ भारतीयों के आशाओं का बजट है, यह बजट मध्यमवर्ग व गरीब का बजट है। बजट में नागरिकों की जेबें कैसे भरेंगी, पर्यटन को बढ़ावा देने वाला यह बजट है, चिकत्सीय क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बजट है। 12 लाख तक की सामान्य आय पर इनकम टैक्स 0. सीनियर सिटिजन की इन्कम पर टीडीएस 1 लाख तक नही कटेगा।

    इसी तरह 6 लाख किराए तक टीडीएस नही कटेगा। किसानों को सस्ते ब्याज पर कर्ज मिलेगा, सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इससे किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिल सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बजट से आर्थिक सुधार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, इस प्रकार अनेक योजनाओं पर सरकार द्वारा ध्यान दिया गया है, मंहगाई कम करने सहित अनेक प्रकार से हर वर्ग को लाभ पंहुचाने का प्रयास किया गया है। जिसके लिए केन्द्र सरकार बधाई की पात्र है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img