दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले में अवैध रूप से उत्खनन तथा परिवहन धडल्ले से चल रहा है, अवैध रेत, पत्थर, हीरा, की खदाने संचालित हो रहीं है, प्रशासन द्वारा संबंधितो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी प्रकार का मामला जिले के अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम बरोली का सामने आया है, जिसमें विगत कई वर्षो से परिहार स्टोन क्रेशर के नाम से संचालित हो रहा है तथा भारी मात्रा में आस पास अवैध उत्खनन करके गिट्टी बनाकर सप्लाई की जा रही है, .
उक्त क्रेशर को गलत स्थान पर संचालित करने तथा पर्यावरण की अनुमति न होने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व बंद करने का आदेश दिया था तथा संबंधित स्वीकृति भी निरस्त कर दी गई थी, एवं संचालक पर दो करोड़ सत्तर लाख का जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन वर्षो बीत जाने के बावजूद क्रेशर संचालक द्वारा मनमाने ढंग से आज भी क्रेशर का संचालन किया जा रहा है। और उसके द्वारा खनिज विभाग द्वारा रोपित शाषित राशि दो करोड़ सत्तर लाख की कोई भी राशि जमा नहीं की गई। मनमाने ढंग से अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा क्रेशर का संचालन भी हो रहा है। जहां एक ओर उक्त क्रेशर से पत्थर एवं डस्ट उड़कर आस पास के गांव मे फैल रहीं लोग बीमार हो रहे है, वहीं दूसरी ओर शासन को राजस्व की भारी हानी हो रहीं है। तथा आस पास के क्षेत्र मे बड़े बड़े गढ्ढे बना दिये गये है जिससे जानवरो तथा पशुओं की भी हानी हो रहीं है, स्थानीय लोगो ने संबंधित क्रेशर को बंद कराये जाने की मांग की है।
इनका कहना हैः-
वर्तमान समय में संबंधित परिहार स्टोन क्रेशर की कोई स्वीकृति नहीं है, पूर्व में गलत स्थान पर गढ्ढा उत्खनन करने तथा पर्यावरण की स्वीकृति प्राप्त न करने के चलते लीज निरस्त कर दी गई थी तथा संबंधित पर दो करोड़ सत्तर लाख की राशि का जुर्माना भी लगाया गया था, यदि संबंधित द्वारा अभी भी कार्य किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
रवी पटेल खनिज अधिकारी पन्ना