महावीर अग्रवाल
मंदसौर । 08 जुलाई ;अभी तक ; यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम
मंडल के सनावद से खंडवा के मध्य दो जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन
किया जा रहा है।
खेमराज मीना जनसंपर्कअधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 01091/01092 खंडवा सनावद खंडवा स्पेशल मेमू गाड़ी
संख्या 01091 खंडवा सनावद मेमू स्पेशल 09 एवं 10 जुलाई, 2025 को खंडवा
से 09.00 बजे चलकर 10.20 बजे सनावद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी
संख्या 01092 सनावद खंडवा स्पेशल मेमू 09 एवं 10 जुलाई, 2025 को सनावद
से 11.10 बजे चलकर 12.35 बजे खंडवा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं
में अजंती, अतर, कोटलाखेड़ी एवं निमारखेड़ी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 01093/01094 खंडवा सनावद खंडवा स्पेशल मेमू गाड़ी
संख्या 01093 खंडवा सनावद मेमू स्पेशल 09 एवं 10 जुलाई, 2025 को खंडवा
से 13.35 बजे चलकर 15.00 बजे सनावद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी
संख्या 01094 सनावद खंडवा स्पेशल मेमू 09 एवं 10 जुलाई, 2025 को सनावद
से 15.30 बजे चलकर 16.55 बजे खंडवा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं
में अजंती, अतर, कोटलाखेड़ी एवं निमारखेड़ी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
उपरोक्त दोनों ट्रेने स्पेशल किराया के साथ चलेगी।


