महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ; भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने आज प्रस्तुत हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 हेतू प्रदेश की जनता के लिए प्रस्तुत किया गया बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा ₹4,21,032 करोड़ का बजट हर वर्ग के विकास और विश्वास का है यह प्रदेश के विकास, समृद्धि और जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक हैं। यह बजट प्रदेश सरकार की नीति सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के अनुरूप समाज के हर वर्ग गरीबों, अन्नदाता, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी बजट न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता है, बल्कि विकसित मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश के साथ मंदसौर जिले में भी लगभग ₹500 करोड़ की नवीन सड़को के लिये बजट में प्रावधान किया गया है, जिसमें लबें समय से प्रतिक्षित मंदसौर सीतामऊ सुवासरा फोरलेन मार्ग भी सम्मिलित है।
श्री दीक्षित ने आगे कहा की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत ₹5220 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ₹2001 करोड़ और मुख्यमंत्री कृषक उपार्जन सहायता योजना अंतर्गत ₹1000 करोड़ का प्रावधान, शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राईज योजना के लिये ₹3068 करोड़ का प्रावधान, अटल कृषि ज्योति योजना के लिए ₹13909 करोड़ का प्रावधान, 05 एच.पी. के कृषि पम्पों/थ्रेशरों एवं एक बत्ती कनेक्शन को निःशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु ₹5299 करोड़, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ 33 लाख परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, इस बजट में मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किसान भाईयों को अपने प्रति अपनी सकारात्मक सोच प्रकट की है।
यह बजट मोदी जी के विकसित भारत के साथ ही विकसित मध्य प्रदेश 2047 के संकल्प को प्राप्त करने की दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर पेश किए गए ऐतिहासिक बजट हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।