More
    Homeप्रदेशगुरुपूर्णिमा महोत्सव पर आचार्य श्री रामानुज जी का मंदसौर आगमन गुरूपादुका पूजन...

    गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर आचार्य श्री रामानुज जी का मंदसौर आगमन गुरूपादुका पूजन , गुरु दीक्षा एवं मंगल आशीर्वचन का होगा आयोजन

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ७ जुलाई ;अभी तक ;   भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में श्री तलाई वाले बालाजी भगवान के परम् भक्त आचार्य श्री रामानुज जी महाराज का गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर्व पर राजकोट से आगमन हो रहा है। आचार्य श्री 10 जुलाई गुरुवार को श्री हरिकथा आयोजन समिति, मानवता मिशन ट्रस्ट एवं करुणा फाउंडेशन मंदसौर द्वारा नयापुरा रोड़ स्थित  रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन में आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करेंगे । जहाँ पर संध्या 4 बजे भक्तगण ओर दीक्षार्थी  गुरूपादुका पूजन करेंगे तथा आचार्य श्री नवीन भक्तो को दीक्षा भी प्रदान करेंगे। पश्चात संध्या 6.30 बजे आचार्य श्री मंगल आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
                                 इस आशय  की जानकारी देते हुए श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल, सचिव श्री सुरेश सोमानी, कोषाध्यक्ष श्री  सत्यनारायण छापरवाल, संयोजक श्री मोहनलाल शर्मा जांगिड़ , श्री ब्रजेश जोशी, सहसंयोजक श्री  हरीश गर्ग केडिया एवं श्री गौरव रत्नावत एडवोकेट ने बताया कि आचार्य श्री रामानुज जी का मंदसौर शहर से गहरा लगाव है । आप  गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर विशेष रूप से मंदसौर के भक्तों पर कृपा करते हुए प्रतिवर्ष मंदसौर आते हैं।  वैसे तो आचार्य श्री गुजरात राजकोट के रहने वाले हैं लेकिन मंदसौर शहर वासियों ने जब भी आचार्य श्री को याद किया वह तुरंत अपने भक्तों ओर  शहर वासियों के बीच उपस्थित होते हैं। इसलिए मंदसौर शहरवासी भी आचार्य श्री को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी का ही सदैव मानते है। अभी हाल ही में जनवरी माह में श्री हरि कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में श्री राम कथा का विशाल आयोजन आपके सानिध्य में संपन्न हुआ।
                            आचार्य श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने हेतु  9 जुलाई को संध्या 5 बजे  मंदसौर में जनता कालोनी में अपना घर के संस्थापक अध्यक्ष श्री रावविजयसिंह के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। तथा 10 जुलाई को  गुरुपूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित होंगे।
                            श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अग्रवाल, सचिव श्री सुरेश सोमानी, कोषाध्यक्ष श्री सत्यनारायण छापरवाल, व्यवस्थापक श्री सुनील कटलाना , श्री सुरेश पाठक , मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गंभीरमल राठी, सचिव श्री कृष्णपाल सिंह ,  कोषाध्यक्ष श्री रमाशंकर शर्मा, सह सचिव श्री अशोक झलोया ,
                   करुणा फाउंडेशन की श्रीमती कुसुम मतराना , श्रीमती तनुजा कुशवाह एवं किरण चौहान सहित समस्त पदाधिकारीयो ने गुरु भक्तो से अनुरोध किया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन मे आयोजित कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित होकर गुरु आचार्य श्री रामानुज जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img