More
    Homeप्रदेशग्राम पंचायत उदपुरा में वाटरशेड यात्रा के अंतर्गत भव्‍य किसान सम्मेलन व...

    ग्राम पंचायत उदपुरा में वाटरशेड यात्रा के अंतर्गत भव्‍य किसान सम्मेलन व कलश यात्रा का आयोजन

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २७ फरवरी ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा अभियान अंतर्गत ग्राम ऊदपुरा में वाटरशेड योजना के माध्यम से आयोजित जल से धन्य धान्य यात्रा के अंतर्गत तारकेश्वर मंदिर उदपुरा से गांव की मातृशक्तियों द्वारा जल के कलश भर के बैंड बाजा की धुन के साथ जल बचाने हेतु कलश यात्रा निकाली गई, इस अवसर पर वाटरशेड रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, .

    कलश यात्रा के समापन के पश्चात वाटरशेड अभियान यात्रा के अंतर्गत ग्राम ऊदपुरा माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विशाल किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित ,भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री भेरुलाल सेन जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री गौरव अग्रवाल जनपद सदस्य श्री लालचंद गुर्जर श्री राजु राठौर श्री जयंतीलाल गुप्ता श्री शंकरलाल जाट श्री मानसिंह आंजना श्री चेनसिंह परिहार सरपंच प्रतिनिधि श्री सुरेश अहिरवार श्री बन्ना सिंह श्री भेरूलाल उद्पुरा मीडिया प्रभारी श्री गोपाल राव सचिव श्री कमलदास बैरागी श्रीमती कुसुम नागर श्री भगीरथ और वाटरशेड के अंतर्गत आने वाली 6 ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच सचिव सहायक सचिव तथा इस अवसर पर वाटरशेड परियोजना के जिला समन्वयक श्री मनोज मकवाना श्री पंकज गवरिया, श्री  लोकेंद्र दुबे श्री महेश कुमावत  श्री जसवीर सिंह एवं कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जल यात्रा का स्वागत किया गया और इस अवसर पर श्री मोती सिंह रावत ने भी ग्रामीणों से आह्वान किया कि जो वर्षा का जल भरकर नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंच जाता है तो वर्षा का जल का संरक्षण करने के लिए वाटरशेड के माध्यम से कंटूर  ट्रेच परर्कोंलेशन टैंक तालाब छोटे-छोटे स्टाप डैम के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण किया जाए उसकी धरती में समाहित किया जाए ताकि पानी का जल स्तर पर बड़े l भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराजेश दीक्षित ने भी सभी से आह्वान किया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के संकल्प प्रतिबद्ध है उसी को लेकर प्रधानमंत्री की सिंचाई योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी मिले इसके लिए वर्षा जल संरक्षण हेतु वाटरशेड अभियान यात्रा के माध्यम से जनता में जन जागरूकता फैलाकर वर्षा जल संरक्षण का आह्वान किया एवं शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने भी सभी को संबोधित करते हुए युवा पीढ़ी से आग्रह किया की वर्षा जल को बचाने के लिए छत का पानी भी जमीन में उतरने के लिए तथा जो छोटे-छोटे नदी नाले हैं उनको रोककर पानी को जमीन में  संरक्षण किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को मरुस्थल नहीं मिले चारों तरफ हरियाली हो एवं युवाओं से आव्हान किया अगर कहीं भी प्लास्टिक या कचरा दिखाई दे तो उसको उठाएं यह अपना अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य का पालन करें  l

    सभा का संचालन श्री लाल बहादुर श्रीवास्‍तव ने किया l  वाटर शेड परियोजना द्वारा सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए समस्त ग्राम वासियों का भोजन कराया गया l

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img