More
    Homeप्रदेशग्वालियर से किडनैप हुआ बच्चा 14 घंटे बाद मिलाः पुलिस ने मुरैना...

    ग्वालियर से किडनैप हुआ बच्चा 14 घंटे बाद मिलाः पुलिस ने मुरैना के माता बसैया से किया बरामद

    देवेश शर्मा
    मुरैना 13 फरवरी ;अभी तक ;  ग्वालियर से गुरुवार सुबह किडनैप हुआ शिवाय मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि ग्वालियर से किडनैप हुआ 6 साल का बच्चा शिवाय मिल गया है। पुलिस के। दबाव के चलते गुरुवार रात में उसे मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद किया है। बाइक सवार बदमाश शिवाय को यहां बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे।
    उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया है। बच्चे की उसके मां-पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई है। शिवाय को लेने उसके परिजन मुरैना के माता बसैया के लिए रवाना हो गए हैं।
    शिवाय के मौसा आनंद गुप्ता ,मुरैना ने ,भाषा ,को बताया है कि बच्चे से उनकी बातचीत हो गई है। वह सकुशल है। उन्होंने पुलिस को तत्काल एक्शन पर धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है।
    पुलिस ने बताया कि अपहृत बालक एक  ई-रिक्शा वाले ने शाम 8 बजे काजीबसी सरपंच को सौंपा । पुलिस ने बताया कि गांव में शिवाय एक जगह पर खड़ा था। वह रो रहा था। तभी वहां से एक टमटम (ई-रिक्शा) वाला निकला। उसने बच्चे को रोते हुए देखा। जब उसने बच्चे को गौर से देखा तो पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से किडनैप किया हुआ बच्चा ही है। उसने बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया।
    उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 8 बजे स्कूल जाते समय बदमाश उसकी मां की आंखों में मिर्ची झोंककर उठा ले गए थे । घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को उसकी मां स्कूल बस तक छोड़ने लेकर जा रही है। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। एक बदमाश महिला और बच्चे के पीछे उतर गया जबकि बाइक चला रहा युवक बाइक के साथ थोड़ी आगे जाकर रुका। पुलिस के अनुसार
    इसके बाद बदमाश ने पीछे से आकर महिला की आंखों में मिर्ची डाली और बिजली की फुर्ती से बच्चे को उठाकर बाइक की ओर भागा। बच्चे को पकड़ने दौड़ी मां सड़क पर गिर गई। इस बीच दोनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग निकले। मां किसी तरह उठी और शोर मचाने लगी।पुलिस के मुताबिक घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। जानकारी के अनुसार, शिवाय ,6,अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकला था। वह लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है। शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं। उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img