देवेश शर्मा
मुरैना 13 जुलाई ;अभी तक ; मुरैना जिले के जौरा कस्बे में वन विभाग की टीम ने तीन घड़ियाल तस्करों को पकड़ा है। पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में उनके कब्जे से 30 घड़ियाल बरामद किए हैं।
जौरा के वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार पान मसाले के डब्बों में रखकर,घड़ियाल एवं कछुए के बच्चों को चम्बल नदी से निकाल कर तस्करी कर बेचने ले जा रहे हैं।
विनोद उपाध्याय ने बताया कि तुरंत इस सूचना को जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव तथा एसडीओपी नितिन बघेल को दी। आनन फानन में पुलिस ने तुरंत जौरा रोड पर चेकिंग लगा दी । उन्होंने बताया कि उस गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें 30 घड़ियालों के बच्चे व तीन कछुए के बच्चे मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। इसके साथ ही घड़ियालों के बच्चों को वन विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें पहले नंबर का आरोपी तस्कर राजू आदिवासी पुत्र जगदीश निवासी मऊरानीपुर है। दूसरा आरोपी विजय पुत्र शशिकांत गौर, निवासी, बैरक क्वार्टर थाटीपुर ग्वालियर है। तीसरा तस्कर आरोपी रामवीर सिंह पुत्र शिव सिंह बघेल, निवासी, सूर्य विहार कॉलोनी पिंटू पार्क ग्वालियर है।
जौरा एसडीओपी नितिन एस बघेल ने बताया कि एक गाड़ी पकड़ी गई है जिसमें तीन तस्कर पकड़े गए हैं उनके कब्जे से छोटे घड़ियाल बरामद हुए हैं।
वन विभाग के अनुसार कछुआ और घड़ियालों को तस्कर,चंबल नदी के बटेश्वरा घाट से निकाल कर लाए थे।आरोपीगण के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज मामला, दर्ज हुआ है ।उनसे गहन पूछताछ की जारही है।


