दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; विगत दिवस पन्ना जिले के भ्रमण पर पंहुचे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से सर्किट हाउस में जयस सगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए मुलाकात की, इस दौरान जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला तथा पीला गमछा डालकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान नारी शक्ति प्रभारी राम बाई, जयस संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गोड़ के नेत्रत्व में जिले के आदिवासी समुदाय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, उन्होने बताया कि आदिवासी वनवासीयों को वन अधिनियम के तहत पट्टे नहीं दिये जा रहें है। शासन द्वारा संचालित आदिवासी वर्ग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जैसे आवास, शौचालय, सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, आदिवासीयों की जमीनी भू माफिया हड़प रहें है, तथा अधिकारीयों से साठ गाठ कर उनकी जमीने अपने नाम करा रहें है। वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा आदिवासी परिवारो पर फर्जी मामले बनाकर उन्हे जंगल की सीमा से बेदखल किया जा रहा है। आदिवासी वर्ग के लोग बहुत ही परेशान है, इस वर्ग की महिलाओं का अजीविका का साधन लकड़ी बीनकर बेचना ही रहे गया है, जबकी केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा आदिवासी वर्ग के नाम से सैकड़ो योजनाए संचालित की जा रही है। उन्हे शिक्षा एवं स्वास्थ जैसी मूल भूत सुविधाए भी नहीं मिल रहीं है तथा लगातार उनका शोषण हो रहा है। पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटवाखांस के ग्राम खेरवा में लगभग डेढ सौ अधिक आदिवासीयों को वनाधिकार पट्टा वर्षो से बनें हुए रखे है लेकिन जिले के अधिकारी उक्त पट्टा गरीबो को नहीं दे रहे है, उनसे पैसो की मांग कर रहें है।