More
    Homeप्रदेशजय राम की प्रयास सेवा समिति द्वारा किया गया पुस्तकों का निःशुल्क...

    जय राम की प्रयास सेवा समिति द्वारा किया गया पुस्तकों का निःशुल्क वितरण

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १६ जून ;अभी तक ;   जय राम जी की प्रयास सेवा समिति के तीन मूलभूत उद्देश्यों समाज के जरूरतमंद पेशेंट को हर माह की दवाई निःशुल्क देना, जरूरतमंद परिवार को कन्या विवाह में सहयोग प्रदान करना व समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरित करना, इनमें से एक निःशुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन स्थानीय वरुणदेव मंदिर शुक्ला चौक पर सादे एवं गरिमामयी रूप से किया गया, जिसमें कि समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को समाज के वरिष्ठजनों के हाथों निःशुल्क पुस्तके वितरित की गई जिससे कि वह निर्वाध रूप से शिक्षा अर्जन कर सके।
    आयोजन में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजन व संस्था के सभी सदस्यों द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल व परम पूज्य संत श्री लीलाशाह महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन किया जाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, उसके बाद संस्था के सदस्य भाई दिनेश चंदवानी के द्वारा स्वामी की प्रार्थना करवाई गई। तत्पश्चात् उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया।
    मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ श्री दृष्टानंद नैनवानी ने कहा कि जयराम की प्रयास सेवा समिति समाज की एक अग्रणी सामाजिक संस्था होकर इनके द्वारा समय-समय पर समाज हित के कार्य किए जाते रहे हैं, इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है। प्रमुख अतिथि पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी ने संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व पंचायत द्वारा संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, अध्यक्षता कर रहे लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के पूर्व प्रांत प्रमुख देवीदास हरवानी ने कहा कि पिछले कई सालों से संस्था ने अपने समाज हित के कार्यों से नई ऊंचाइयों को छुआ है, मैं संस्था को और प्रगति के लिए शुभकामना देता हॅू, विशेष अतिथि पं. श्री चतुर्भुज शर्मा ने उपस्थित सभी समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की सभी संस्थाओं को भी ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर सामाजिक हित के कार्य करने हेतु तत्पर रहना चाहिए। विशेष अतिथि भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने कहा अत्यंत खुशी होती है, जब हमारे समाज के युवा जन सब मिलकर व्यापार व्यवसाय के अतिरिक्त सामाजिक हित के ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इससे निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा मिलती है।
    इस दौरान समिति के सदस्य दुर्गेश बेलानी, प्रदीप चंदवानी, दिलीप कोटक, दिलीप साधवानी, दिनेश चंदवानी, प्रदीप तेजवानी, हेमंत पमनानी, ललित हरवानी,हीरालाल मनवाणी, जीतू हरवानी, प्रकाश बेलानी, सोनू सेवानी एवं समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष कर सलाहकार प्रकाश लालवानी ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष शिव चंदानी ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img