More
    Homeप्रदेशजलवायु संवर्धन परिषद जिला अध्यक्ष व जिला सदस्यों ने पौधरोपण कर उन्हें...

    जलवायु संवर्धन परिषद जिला अध्यक्ष व जिला सदस्यों ने पौधरोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने का लिया संकल्प

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ को पूर्ण करने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के अभियान के अंतर्गत पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में परिषद के मध्यप्रदेश अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार व सचिव ओमप्रकाश दय्या के आह्वान पर परिषद की जिला समिति द्वारा मंदसौर जिले के नगर, भैसोदामंडी, सीतामऊ, पिपलियामंडी, भानपुरा, कैलाशपुर, सेजपुरिया, दावतखेड़ी,भरड़ावद सहित अनेक जगह पीपल, नीम, बिल्वपत्र, आम, शीशम, गुलमोहर के पौधे रोपित कर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया।
                                 परिषद के मन्दसौर जिला अध्यक्ष कपिल मावर, निलेश कुमावत, राधेश्याम राठौर, सुनील कुमार पोरवाल, राघवेंद्र डबकरा, कमल हटवाल, अशोक आसलिया, महेंद्र सिंह राणा, रवि देवानी, वरदीचंद कुमावत, राजु मुंडेल, दयाराम चौहान, जितेंद्र सिरोठा, नरेश परमार सहित कई कार्यकर्ताओ ने मिलकर पौधरोपण किया और सभी को संकल्प दिलाया की अपने जन्मदिवस मित्रो के जन्मदिवस, सालगिरह अपनी माँ के नाम पौधा जरूर लगाए। पर्यावरण धरती को हरा भरा करने के लिए पूर्ण रुप से कार्य करने का संकल्प भी लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img