More
    Homeप्रदेशजिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया,...

    जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रथम स्थान विवेकानंद सरस्वती विद्यालय सीतामऊ रहा

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ८ जुलाई  जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन मंदसौर के उपाध्यक्ष विजय कोठारी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि मंदसौर के संजय गांधी उद्यान के हाल में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में पूरे जिले के विभिन्न विद्यालय के 150 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। दिनभर चली प्रतियोगिता में विजय रहे खिलाड़ियों को सभी अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया पूरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विवेकानंद सरस्वती विद्यालय, द्वितीय स्थान पर पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ, तृतीय स्थान पर आईपीएस इंग्लिश स्कूल मंदसौर रहा।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी,कार्यक्रम की अध्यक्षता, मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, विशेष अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी, संस्था संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल कियावत, विशेष अतिथि विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भाटी, डेस टीवी के संचालक नंदू भाई आडवाणी, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के प्राचार्य के. सी. सोलंकी, योग गुरु कमलेश कोठारी, समाजसेवी मितेश तरवेचा, पूज्य सिंधी भाई बंद पंचायत के अध्यक्ष मनोहर नेनवानी, समाजसेवी प्रीतम खेमानी, समाजसेवी गिरीश भक्तानी, उत यूनियन अध्यक्ष दिनेश चंदवानी मंचासिन थे ।
    अतिथियों का स्वागत संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, कमलेश डोसी, दुर्गेश बेलानी, हितेश सालवी,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल यश हीवे, धवल कुमावत, सोनू मेघवाल, तुलसी बैरागी, कृष्णा गड़िया, संदीप आर्य, तुषार गुर्जर, दीपेश गहलोत, दिव्यांश सोलंकी यशवंत कलमोदिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने किया आभार संस्था सचिव गगन कुरील ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img