एस पी वर्मा
सिंगरौली १७ जून ;अभी तक ; जिले के थाना चितरंगी, जियावन एवं बरगवां क्षेत्र में चमक गरज के साथ रिमझिम बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से अलग-अलग गांवों में पॉच लोगों की मौत हो गई। जिसमें वृद्ध महिला व बालक- बालिका शामिल हैं। इस बज्रपात की घटना से अंचल के लोग सहम गये हैं।
जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में आज दिन सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बूंदाबांदी के साथ तेज चमक गरज शुरू हुआ। तभी सनाउ बसोर पति लालजी बसोर उम्र 67 वर्ष अपने पक्के घर से कच्चे घर में जा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसके चपेट में आने से बुजुर्ग महिला घटनास्थल पर दम तोड़ दी। उक्त घटना की सूचना गांव के ही बाकेलाल बसोर ने दिया। जहां पुलिस गोनर्रा पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वही जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम सुपेला निवासी अंतिमनिशा पिता जमालुदीन उम्र 17 वर्ष घर के समीप हैंडपंप पर पानी भर रही थी। दोपहर के वक्त रिमझिम बारिश शुरू हुई और अचानक चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अंतिमनिशा चपेट में आ गई। जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
उधर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सतपहरी निवासी प्रौढ़ व्यक्ति शिवधारी कोल पिता कमलेश्वर कोल उम्र 58 वर्ष ग्राम गोड़गवां में रामलखन रजक के घर के पास रिमझिम बारिश से बचने के लिए खड़ा था। जहां शिवधारी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इधर चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम झरकटिया में आज दिन सोमवार की दोपहर के वक्त बूंदाबांदी हो रही थी। श्यामलाल गुर्जर पिता रामप्रवेश गुर्जर उम्र 13 वर्ष घर से करीब पॉच सौ मीटर दूर बकरी चरा रहा था कि तेज चमक गरज व बूंदाबांदी हुई।
इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और बालक श्यामलाल जहां उसके चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम खोखवा में आज दोपहर करीब 1:30 बजे मौसम बदला और बूंदाबांदी के साथ चमक गरज शुरू हुआ। सोनू देवी पिता रामदास सिंह गोड़ उम्र 16 वर्ष निवासी खोखवा बंधवा भाठटोला दो अन्य बच्चों के साथ आम बिन रही थी तभी बज्रपात के चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिले में एक साथ आकाशीय बिजली गिरने से जहां लोग दहशत में हैं। वही उक्त परिवार में शोक व्याप्त है। मृतक के परिजन बदहवास हालत में हैं। संबंधित थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


