दीपक शर्मा
पन्ना १४ जुलाई ;अभी तक ; जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत कटनी रोड पर हुए भीषण सड़क हादसा में गांव के तीन युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम रोहनिया के निवासी तीन युवक जो प्रतिदिन कटनी मजदूरी करने जाते थे वह मोटरसाइकिल से वापस रात्रि के समय अपने घर आ रहे थे इस दौरान ग्राम अमर के पास एक ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें तीनों घटनास्थल पर मौत हो गई मृतकों में धनु पिता जुड़िया चौधरी उम्र 35 वर्ष शुरू रजक पिता जमुना रजक उम्र 30 वर्ष पुष्पेंद्र पाल पिता रघुनाथ पाल 35 वर्ष की मौत हुई है घटना की जानकारी मिलने का परिजनों को सूचना दी गई मामला कटनी जिले का होने के कारण कुण्ठला थाना पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है तथा शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं


