दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम कटन शराब ठेका के सामने ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए हैं। जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई गई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 18 फरवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे संजय चौधरी उम्र 22 वर्ष, रिंकू सपेरा उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तिंदनहाइ अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी कटन शराब ठेका के सामने ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों युवक घायल हो गए जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर 108 एंबुलेंस से प्रवीण नामदेव व अशोक वर्मा के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया है जहां तीनों का इलाज चल रहा है।


