आशुतोष पुरोहित
खरगोन ९ जून:;अभी तक ; बकरीद की खुशियां उसे समय मातम में बदल गई जब एक व्यक्ति अपने दो सालों के साथ डूब गया।
यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव थाना क्षेत्र के दौड़वा ग्राम की है। जहां ईद मनाने आए तीन व्यक्तियों की तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति और उसके दो साले शामिल हैं।
एसडीपी राकेश आर्य के अनुसार इंदौर निवासी 27 वर्षीय शेख फैयाज व 20 वर्षीय अल्फ़ेज और 18 वर्षीय शरीफ की डूब जाने के चलते मृत्यु हो गई। आज शाम उनके शव तालाब से निकाल कर परिजनों को सौंप दिए गए।
शेख फैयाज अपने साले अल्फेज को लेकर इंदौर से ईद मनाने अपनी ससुराल दौड़वा आया था। यहां वे आज एक अन्य साले शरीफ और दो नाबालिगों के साथ तालाब में नहाने गये थे।
दोनों नाबालिग अदनान और सादिक तालाब के किनारे खड़े थे। अचानक तैर रहे तीनों लोग डूबने लगे । तीनों को डूबता देख बाहर खड़े नाबालिग ग्रामीणों को सूचना देने गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।


