देवेश शर्मा
मुरैना 14 मार्च ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने कल रात ट्रक से ले जा रही गांजे की एक बड़ी खेप जप्त की है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 30 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने इसकी बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ से ज्यादा की बताई है।
पुलिस ने बताया कि, होली पर सुरक्षा के मद्देनजर मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान कल देर रात सवितापुरा के पास एक ट्रक (CG 10 AK 2778) गुजर रहा था। जांच करने पर पशु आहार के बोरों के बीच पैकेट में गांजा बरामद हुआ। इसका वजन 30 क्विंटल था।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि ट्रक समेत गांजे से भरे पैकेटों को जब्त कर लिया। ड्राइवर का कहना है कि,वह उड़ीसा से दिल्ली की ओर गांजे की खेप लेकर जा रहा था। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 6 करोड़ 20 लाख आंकी गई है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।