देवेश शर्मा
मुरैना 18 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मुरैना में एक भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई आगरा के एत्मादपुर से ग्वालियर में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि एबी रोड स्थित छौंदा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार डंपर (नंबर RJ11GD6679) ने पीछे से उनकी बाइक (UP80DR-7311) को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और डंपर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि दोनों की पहचान हेमंत यादव (27) और श्रीकांत यादव (26) के रूप में हुई। मृतक एत्मादपुर, आगरा के निवासी थे। दोनों भाई कृषि कार्य करते थे।
हादसे के बाद दोनों के शवों को पीएम हाउस ले जाया गया, जहां आज (मंगलवार) पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने डंपर की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है।


