महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ फरवरी ;अभी तक ; हिन्दू जागरण मंच जिला सहसंयोजक जयवर्धन गुप्ता (लाला) एडवोकेट ने एक प्रेस नोट में बताया कि विश्व विख्यात, जन-जन के आस्था के केन्द्र भगवान पशुपतिनाथ मंदिर को मध्यप्रदेश शासन ने धार्मिक नगरी घोषित किया है एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों को पवित्र घोषित कर विकसित किया जा रहा है। भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण ेंमें भी करोड़ों रूपयों की लागत से पशुपतिनाथ लोक का निर्माण लोकप्रिय मोहन यादव सरकार द्वारा किया जा रहा है एवं जिला प्रशासन भी पूरी ईमानदारी से कार्य में लगा हुआ है। वहीं दूसरी और कुछ अधिकारी शासन एवं प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेर रहे है। भगवान पशुपतिनाथ मेला क्षेत्र को शासन के द्वारा रिजर्व एरिये में रखा गया है इस स्थान पर भोजन शाला बनाने की आड़ में अनुमति जारी की गई है जो निरस्त की जाना उचित है।
जयवर्धन गुप्ता (लाला) एडवोकेट ने कहा कि तीन साल बाद ही उज्जैन सिंहस्थ मेला प्रारंभ होने वाला है। वहां के दर्शनार्थी भी पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन हेतु आयेंगे। उक्त कृत्य जो किया गया है वह अत्यधिक निंदनीय है। भूमाफियाओं व चंद अधिकारियों की मिलीभगत से विश्वविख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में यह खेल खेला जा रहा है। जिससे सनातन धर्मियों की आस्था पर भारी प्रहार होता है। हिन्दू जागरण मंच उपरोक्त निंदनीय कार्य की घोर निंदा करता है एवं हिन्दू जागरण मंच द्वारा मांग जाती है कि उपरोक्त कृत्य में जो सम्मिलित है उन व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाये।